शुक्रवार, 21 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RJD Targets Familyism in Nitish new Cabinet
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 (10:35 IST)

नीतीश सरकार में किस तरह परिवारवाद हावी, 10 मंत्रियों की लिस्ट जारी कर क्या बोला राजद?

nitish cabinet
RJD attacks Nitish Government : नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजद ने नई सरकार में परिवारवाद को लेकर तंज कसा। पार्टी ने बताया कि नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल किस तरह परिवारवाद हावी है।
 
राजद ने 10 मंत्रियों की एक लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन सा मंत्री किस दिग्गज का बेटा, बेटी, पत्नी, पिता और भाई है। इस लिस्ट में उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी, संतोष सुमन मांझी, दीपक प्रकाश, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद के नाम है।
 
पार्टी ने बताया कि विजय चौधरी, अशोक चौधरी, नितिन नबीन, सुनील कुमार और लेसी सिंह का संबंध भी बिहार के दिग्गज नेताओं से रहा है। पार्टी ने कहा कि नए मंत्रियों ने ईश्वर की शपथ ली है कि वे परिवारवाद के घोर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करके एक नए बिहार का निर्माण करेंगे।
 
राजद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 
????. मैं पूर्व मुख्यमंत्री व गया से सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का पुत्र, वर्तमान विधायक ज्योति मांझी का दामाद और वर्तमान विधायक दीपा मांझी का पति संतोष सुमन मांझी!
 
????. मैं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक स्व॰ श्रीमती पार्वती देवी का उपमुख्यमंत्री पुत्र सम्राट चौधरी!
 
????. मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा और वर्तमान विधायक श्रीमती स्नेहलता का पुत्र दीपक प्रकाश
 
????. मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री श्रेयसी सिंह।
 
????. मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की पुत्रवधु और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद।
 
????. मैं पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद चौधरी का पुत्र विजय चौधरी।
 
????. मैं पूर्व मंत्री महावीर चौधरी का पुत्र और समस्तीपुर की वर्तमान सांसद शांभवी चौधरी का पिता अशोक चौधरी।
 
????. मैं पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा का पुत्र नितिन नबीन.
 
????. मैं पूर्व मंत्री चन्द्रिका राम का पुत्र और पूर्व विधायक अनिल कुमार का भाई सुनील कुमार!
 
????????. मैं समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व॰ भूटन सिंह की पत्नी लेसी सिंह।
 
ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं परिवारवाद के घोर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करके एक नए बिहार का निर्माण करूंगा।
 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में नवंबर क्रांति से क्या गिर जाएगी सिद्धारमैया सरकार?