गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rabri Devi slaps a worker who is creating a ruckus
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (20:12 IST)

लालू की पत्नी राबड़ी देवी को आया गुस्सा, हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा

लालू की पत्नी राबड़ी देवी को आया गुस्सा, हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा - Rabri Devi slaps a worker who is creating a ruckus
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीबीआई छापेमारी के खिलाफ यहां उनके आवास के बाहर हंगामा कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया।
 
राजद के समर्थक यहां 10 सर्कुलर रोड के बाहर हंगामा कर रहे थे जो कि राबड़ी देवी का आवास है। राजद कार्यकर्ताओं के हंगामे से नाराज होकर राबड़ी देवी ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। आवास पर अंदर से सीबीआई के एक दल ने ताला लगा दिया था।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के दल ने, राबड़ी के पति लालू यादव के विरुद्ध दर्ज रेलवे भर्ती घोटाला मामले के संबंध में शुक्रवार को उक्त आवास पर छापेमारी की थी। सीबीआई द्वारा तलाशी और पूछताछ कई घंटों तक चलती रही और राजद कार्यकर्ता केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे।
 
सरकारी बंगले के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। यह बंगला राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते दिया गया है और मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
 
शुक्रवार शाम को जब सीबीआई का दल कार्रवाई पूरी कर बंगले से बाहर आने लगा तो एजेंसी के विरोध में नारेबाजी तेज हो गई और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राबड़ी देवी खुद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ बाहर आईं।
 
इस घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राबड़ी देवी (66) समर्थकों से शांत होने का अनुरोध कर रही हैं। तभी उन्होंने हंगामा कर रहे एक समर्थक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाया। पास खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि मैडम और लालूजी हमारे लिए माता-पिता जैसे हैं। माता-पिता जब आपको गलती के लिए थप्पड़ मारते हैं तो आप बुरा नहीं मानते।
ये भी पढ़ें
बैरक नंबर 10 में 4 कैदियों के साथ रह रहे हैं नवजोत सिद्धू, इसी जेल में चुनावी प्रतिद्वंद्वी मजीठिया भी बंद हैं