लोको पायलट का जोखिमभरा कारनामा, नदी के पुल पर रुकी ट्रेन को इस तरह किया चालू
मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट (एएलपी) ने यहां एक नदी के पुल पर रुकी ट्रेन को अपनी जान जोखिम में डालकर फिर से चालू किया। दरअसल, यहां कुछ शरारती तत्वों ने अलार्म चेन खींच ली और टिटवाला और खड़ावली के बीच कालू नदी पुल पर ट्रेन रुक गई थी।
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र के कल्याण से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री ने जंजीर खींच दी, जिसके चलते लोको पायलट को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ गई।
बाद में रेल मंत्रालय ने टि्वटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया है कि कैसे एक पैसेंजर की वजह से रेलवे के एक असिस्टेंट लोको पायलट को अपनी जान को खतरे में डालना पड़ा, तभी ट्रेन चलाई जा सकी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सतीश कुमार को नदी पर बने पुल पर फंसी हुई छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के नीचे जाकर ट्रेन की तकनीकी खामी दूर करते हुए देखा जा सकता है।
File photo