लालू यादव का जल्द होगा किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी आचार्य देंगी किडनी
पटना। लंबे समय से बीमार चल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार, सिंगापुर में ही रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देगी।
कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति दे दी है। हाल ही में लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से लौटे हैं और वो अभी दिल्ली में हैं।
रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं। कहा जा रहा है कि लालू किडनी प्रत्यारोपण के लिए तैयार नहीं थे। रोहिणी ने ही उन्हें इसके लिए तैयार किया।