रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI files charge sheet against Lalu and Rabri Yadav
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (22:18 IST)

CBI ने लालू-राबड़ी के खिलाफ दायर किया आरोप-पत्र, जानिए अब किस मामले में उलझे राजद मुखिया

CBI ने लालू-राबड़ी के खिलाफ दायर किया आरोप-पत्र, जानिए अब किस मामले में उलझे राजद मुखिया - CBI files charge sheet against Lalu and Rabri Yadav
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूर्व रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया है। लालू यादव इस समय चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे हैं और केन्द्र सरकार पर जमकर हमले कर रहे हैं। 
 
अधिकारियों के मुताबिक प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी हाल ही में सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को रेलवे में कथित भूमि के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को एक प्राथमिकी में बदल दिया गया था।
 
एजेंसी के अनुसार, उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा 'अनुचित हड़बड़ी' में आवेदन करने के 3 दिनों के भीतर समूह डी पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में, 'व्यक्तियों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी।'
 
एजेंसी का आरोप है कि यह हस्तांतरण राबड़ी देवी और बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव के नाम पर किया गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहित की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में रेप के आरोपी को मिली तालिबानी सजा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की युवक की हत्‍या