गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rape accused in Bihar thrashed by mob, youth dies during treatment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (22:57 IST)

बिहार में रेप के आरोपी को मिली तालिबानी सजा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की युवक की हत्‍या

बिहार में रेप के आरोपी को मिली तालिबानी सजा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की युवक की हत्‍या - Rape accused in Bihar thrashed by mob, youth dies during treatment
कटिहार। बिहार के कटिहार में 9 साल की बच्ची से दुष्‍कर्म के आरोपी की भीड़ द्वारा पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से आरोपी को छुड़ाया। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, यह घटना कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक रात के 2 बजे अपनी मां के साथ सो रही 9 साल की बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। बाद में जब मां की नींद खुली तो बच्‍ची की खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान आरोपी युवक और बच्ची को बरामद कर गांव लाया गया।

बाद में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी घर में सो रही थी। इसी बीच अरोपी ने जबरन उसे घर से उठाकर दुष्कर्म करने के बाद पानी में डुबाकर जान से मारने का प्रयास किया।

इस मामले में हसनगंज पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां के बयान पर मृतक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि मृतक युवक के पिता के बयान पर 7 से अधिक लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Edited by : Chetan Gour