• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lalu prasad yadav returned from singapore without operation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (11:49 IST)

लालू यादव ऑपरेशन कराए बिना सिंगापुर से लौटे, अदालत से फिर मांगेंगे जाने की अनुमति

Lalu Prasad Yadav
पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुर्दे का ऑपरेशन कराए बिना ही सिंगापुर से लौट आए हैं। हालांकि कुछ जरूरी जांच करवाने के बाद वे अदालत से एक बार फिर सिंगापुर जाने की अनुमति मांगेंगे। गुर्दे के इलाज के लिए अदालत से अनुमति मिलने के बाद लालू 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे।

पिछले कुछ वर्षों से गुर्दे की गंभीर समस्या से पीड़ित लालू दीपावली की रात सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे, जहां वे अपनी बड़ी पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। मीसा ने बताया कि अदालत की अनुमति के बाद सिंगापुर गए राजद सुप्रीमो (74) ने वहां चिकित्सकीय सलाह ली और उनकी कुछ आवश्यक जांच की गई।

मीसा ने बताया कि सिंगापुर में छुट्टियां होने के कारण उनकी कुछ जरूरी जांच नहीं हो पाई, जिन्हें यहां भी कराया जा सकता है। मीसा के अनुसार, ये जांच कराने के बाद लालू फिर सिंगापुर जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अदालत द्वारा 25 अक्टूबर तक ही देश के बाहर रहने की अनुमति दिए जाने के कारण राजद सुप्रीमो बिना ऑपरेशन कराए लौट आए हैं, मीसा ने कहा, हां, यह भी एक कारण था।

उन्होंने कहा कि यहां आवश्यक चिकित्सकीय जांच कराने के बाद लालू सिंगापुर जाने की अनुमति के लिए अदालत से पुन: आग्रह करेंगे। गुर्दे के इलाज के लिए अदालत से अनुमति मिलने के बाद लालू 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे, जहां वे अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य के घर पर ठहरे थे। उन्हें गुर्दे के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
किसी भी लड़की को 'आइटम' कहना अपमानजनक, अदालत ने दोषी को दी यह सजा...