दिग्विजय ने लालू को किया 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रित
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विपक्षी एकजुटता पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के एक बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि लालू को 'भारत जोड़ो यात्रा' में कुछ समय के लिए शामिल होना चाहिए, क्योंकि इससे अच्छा संदेश जाएगा।
सिंह ने राजद के एक सम्मेलन में लालू प्रसाद द्वारा दिए गए भाषण के एक हिस्से का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि 'धन्यवाद लालूजी। एक सुझाव है। एक दिन के लिए आप यदि भारत जोड़ो यात्रा में कुछ समय के लिए शामिल हों तो अच्छा संदेश जाएगा।'
लालू प्रसाद ने सोमवार को दावा किया था कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है, इसलिए उनके तथा पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ सीबीआई एवं ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा के खिलाफ एकजुटता के प्रयासों में शामिल नहीं होने वाले दलों को जनता माफ नहीं करेगी।
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)