• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kapil Mishra blames Kejriwal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 मई 2017 (14:35 IST)

कपिल मिश्रा का खुलासा, केजरीवाल ने पोस्ट किया झूठा वीडियो...

कपिल मिश्रा का खुलासा, केजरीवाल ने पोस्ट किया झूठा वीडियो... - Kapil Mishra blames Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे सच छुपाने के लिए मुकेश कुमार को सामने लाए हैं। 
 
मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर झूठा वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो जानबूझकर पोस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आप ने आज तक मेरे आरोपों का जवाब क्यों नहीं दिया। 
 
मिश्रा ने आज एक बार फिर केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदे के नाम पर अवैध कमाई की। खासकर उन्होंने ऐसे व्यक्ति के मार्फत काला धन अर्जित किया जिसे दिल्ली सरकार के वेट विभाग ने ही वेट अदायगी नहीं करने का नोटिस थमाया था।
 
साल 2013 में केजरीवाल की अगुवाई में आप की पहली बार सरकार बनने से दस दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली के कारोबारी मुकेश कुमार को वेट अदा नहीं करने का नोटिस थमाया था।
 
मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुकेश कुमार ने इस कार्रवाई के बाद ही आप को दो करोड़ रुपए का चंदा दिया। उन्होंने कुमार को कालेधन के घोषित कारोबारियों का मुखौटा बताते हुये कहा कि केजरीवाल और बतौर राजस्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2013 से अब तक कुमार के खिलाफ वेट चोरी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
 
मिश्रा ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी केजरीवाल द्वारा विरोध करने के पीछे आप की अवैध कमाई बंद होने के खतरे को मुख्य वजह बताया।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने देश भर में घूम घूम कर नोटबंदी के फैसले का इतना मुखर विरोध इसीलिए किया, क्योंकि मुख्यमंत्री के लिए कालेधन की उगाही करने वाले उनके सहयोगी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों की छापेमारी से उनको अहसास हो गया कि अब चंदे के नाम पर काला धन उगाहने की उनकी मुहिम थम जाएगी।