सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Judge heared Nirbhaya case transfered, issued death warrent
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (15:44 IST)

Nirbhaya मामले की सुनवाई करने वाले जज का तबादला, जारी किया था डेथ वारंट

Nirbhaya case
नई दिल्ली। दिल्ली में 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पाए 4 दोषियों के खिलाफ हाल ही में डेथ वारंट जारी करने वाले सत्र न्यायाधीश का स्थानांतरण कर दिया गया है।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का स्थानांतरण एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर उच्चतम न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है।
 
अरोड़ा स्थानांतरण से पहले निर्भया बलात्कार मामले के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई कर रहे थे। मामले को जल्द ही किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपे जाने की संभावना है। अभी तक यह माना जा रहा है कि चारों दोषियों को फांसी एक फरवरी को सुबह 6 बजे होनी है।
ये भी पढ़ें
'देशद्रोह' के बयान को लेकर सपा - कांग्रेस का योगी पर हिटलरशाही का आरोप