शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhaya की मां बोली, दोषियों को एक-एक कर फांसी पर लटका दो...
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जनवरी 2020 (16:52 IST)

Nirbhaya की मां बोली, दोषियों को एक-एक कर फांसी पर लटका दो...

Nirbhaya case | Nirbhaya की मां बोली, दोषियों को एक-एक कर फांसी पर लटका दो...
नई दिल्ली। Nirbhaya के दोषियों की फांसी बार-बार लटकने से नाराज मां आशादेवी ने कहा कि मुझे संतोष तभी मिलेगा, जब दोषियों को  को फांसी पर लटकाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोषियों की फांसी को लटकाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि अदालत ने पवन की याचिका खारिज कर दी। दरअसल, पवन ने याचिका लगाकर इस आधार पर राहत मांगी थी कि वह अपराध के समय नाबालिग था।

आशादेवी ने कहा कि सभी दोषियों को एक-एक कर फांसी पर लटका देना चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि कानून के साथ खिलवाड़ का क्या मतलब है। उल्लेखनीय है कि 3 दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति के पास जाना अभी शेष है। अत: इस आधार पर उन्हें कुछ समय और मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
लगातार पांचवें दिन चमका सोना और चांदी, जानिए कितने बढ़े दाम...