सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nirbhaya case : last wish of convicts
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (09:00 IST)

क्या है निर्भया के दोषियों की आखिरी इच्छा?

क्या है निर्भया के दोषियों की आखिरी इच्छा? - nirbhaya case : last wish of convicts
नई दिल्ली। निर्भया के दोषी भले ही अपनी फांसी की सजा को और लंबा खींचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हो लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन की कार्रवाई भी जारी है। इसी के तहत जेल अधिकारियों ने दोषियों से उनकी आखिरी इच्छी पूछी है।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, जेल प्रशासन ने आरोपियों को नोटिस देकर सवाल किया कि 1 फरवरी को तय फांसी से पहले वह अंतिम बार किससे मिलना चाहता है? जेल प्रशासन ने यह भी सवाल किया है कि उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है तो क्या वह उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं।
 
दोषियों से कहा गया है कि अगर वे कोई धार्मिक किताब पढ़ना चाहते हैं या किसी धर्मगुरु को बुलाना चाहते हैं तो जेल अधिकारी उनकी इन इच्‍छाओं को 1 फरवरी से पहले पूरा कर सकते हैं।
जेल सूत्रों के हवाले से नवभारत टाइम्स ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक विनय ने 2 दिनों तक खाना नहीं खाया था, लेकिन बुधवार को उसने थोड़ा खाना खाया। वहीं, दोषी पवन जेल में रहते हुए खाना बहुत कम कर दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि चारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाता है। अगर इसी बीच मुकेश के अलावा अन्य तीनों में से किसी ने दया याचिका दायर कर दी तो यह मामला फिर कुछ दिन के लिए आगे बढ़ सकता है।  
ये भी पढ़ें
कविता : उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता