• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jaipur closed against murder of karni sena chief sukhdev singh gogamedi
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (09:07 IST)

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद, हरियाणा से 2 आरोपी गिरफ्‍तार

sukhdev singh gongamadi
Jaipur news in hindi : करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को जयपुर समेत पूरे राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। इस बीच पुलिस ने इस मामले से जुड़े 2 आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
 
सर्व राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर-जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में बंद और विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हत्यारों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो राजपूत समाज और बड़ा आंदोलन करेगा।
 
डीजीपी ने लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, विद्यानगर से भाजपा विधायक दीयाकुमारी समेत कई दिग्गजों ने गोगामेड़ी के निधन पर शोक जताया है। 
 
2 लोगों ने मंगलवार को गोगामेड़ी समेत 2 लोगों की जयपुर के श्यामनगर में हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा ने रिपोर्ट मांगी है।
 
गोगामेड़ी के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से 7 मामले गंभीर प्रकृति के थे। 
ये भी पढ़ें
इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार