सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore PF Commissioner Mukesh Rawat arrested in Sarpanch murder case
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (09:34 IST)

इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार - Indore PF Commissioner Mukesh Rawat arrested in Sarpanch murder case
Indore PF Commissioner Mukesh Rawat arrested: 58 दिन से फरार बन्हेरी (ग्वालियर) गांव के सरपंच विक्रम रावत (Vikram Rawat) की हत्या में शामिल इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत (Mukesh Rawat) को ग्वालियर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ग्वालियर के लिए लेकर रवाना हो चुकी है और शाम तक उसे ग्वालियर लाया जा सकता है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश की वजह से बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी। उस समय वे (विक्रम रावत) अपने वकील से मिलने के लिए उनके घर आए हुए थे। तभी घात लगाकर बैठे हुए आरोपियों ने विक्रम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था।
 
गोली लगने के बाद विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई थी और इस घटना में अन्य आरोपियों के साथ ही इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम भी शामिल था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी लेकिन वे फरार थे। मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर पुलिस गिरफ्तार करने के लिए मुंबई गई और गिरफ्तार कर लिया।

Edited by: Ravindra Gupta