गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistani girl reached India to get married
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (23:33 IST)

5 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तानी युवती शादी करने पहुंची भारत

5 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तानी युवती शादी करने पहुंची भारत - Pakistani girl reached India to get married
चंडीगढ़। कोलकाता निवासी व्यक्ति से शादी करने के लिए एक पाकिस्तानी युवती ने मंगलवार को वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया। दोनों की शादी अगले साल जनवरी में होने वाली है। कराची की रहने वाली जावेरिया खानुम ने अमृतसर जिले में अटारी से भारतीय सीमा में प्रवेश किया, जहां उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।
 
पूर्व में खानुम की दो वीजा अर्जियां रद्द होने और कोविड महामारी के कारण शादी करीब 5 साल टलने के बाद उन्हें 45 दिनों का वीजा प्रदान किया गया है। अटारी में जोड़े ने एक संक्षिप्त बातचीत में कहा कि शादी अगले साल जनवरी में होगी। खानुम ने कहा कि मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला। जनवरी के पहले सप्ताह में शादी होगी।
 
उन्होंने शादी के लिए भारत की यात्रा संभव होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दो बार वीजा हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन तीसरे प्रयास में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है। खानुम ने कहा कि घर पर (पाकिस्तान में) सभी लोग खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि 5 साल बाद मुझे वीजा मिल गया।
 
उन दोनों का एक-दूसरे से कैसे संपर्क हुआ, इस बारे में खान ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के मोबाइल फोन पर खानुम की तस्वीर देखने के बाद उससे शादी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि यह सब मई 2018 में शुरू हुआ। पढ़ाई पूरी कर मैं जर्मनी से घर आया था। मैंने अपनी मां के फोन पर उसकी तस्वीर देखी और अपनी इच्छा जताई। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं जावेरिया से शादी करना चाहता हूं।
 
खान ने वीजा के लिए भारत सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि जर्मनी में पढ़ाई के दौरान उनके बहुत से दोस्त बने जो अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका तथा कई अन्य देशों से हैं और उन सबके भी शादी में शामिल होने की संभावना है। संवाददाताओं से बातचीत के बाद यह जोड़ा (खान और खानुम) अमृतसर से कोलकाता की उड़ान में सवार होने के लिए निकल गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को, लोकसभा चुनाव की रणनीति करेंगे तैयार