गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 820 crore rupees suddenly came into the accounts of thousands of customers of this uco bank know details
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (22:34 IST)

हजारों ग्राहकों के बैंक खाते में अचानक आए 820 करोड़ रुपए, मचा हड़कंप, जांच में जुटी CBI, देश के कई शहरों में छापे

हजारों ग्राहकों के बैंक खाते में अचानक आए 820 करोड़ रुपए, मचा हड़कंप, जांच में जुटी CBI, देश के कई शहरों में छापे - 820 crore rupees suddenly came into the accounts of thousands of customers of this uco bank know details
Banking glitch or scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक ऐसे मामले में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें 10 से 13 नवंबर के बीच यूको बैंक के 41,000 खाताधारकों के खातों में अचानक 820 करोड़ रुपए की राशि जमा हो गई। इस मामले में एक तरफ जहां खातों में यह राशि जमा हो गई, वहीं दूसरी ओर उन खातों से कोई ‘डेबिट’ दर्ज नहीं हुआ जहां से यह राशि मूल रूप से अंतरित हुई थी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि बताया कि इस संबंध में मंगलवार तक चली छापेमारी में कोलकाता तथा मंगलूर सहित कई शहरों में 13 परिसरों पर छापेमारी की गई।
 
अधिकारियों ने कहा कि 3 दिन के भीतर तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के जरिए 8.53 लाख से अधिक लेन-देन हुए, जिसमें निजी बैंकों के 14,000 खाताधारकों से 820 करोड़ रुपए यूको बैंक के खाताधारकों के 41,000 खातों में पहुंचे।
 
उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से मूल बैंक खातों से कोई भी राशि ‘डेबिट’ दर्ज नहीं हुई और कई खाताधारकों ने अपने खातों में अचानक आई राशि को निकाल लिया।
 
अधिकारियों के अनुसार, यूको बैंक की शिकायत पर बैंक में काम करने वाले दो सहायक इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने कहा कि शिकायत में लगभग 820 करोड़ रुपए के ‘संदिग्ध’ आईएमपीएस लेन-देन का आरोप लगाया गया है।
 
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल संग्रह और डेबिट या क्रेडिट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि 10 नवंबर और 13 नवंबर के बीच, सात निजी बैंकों के 14,000 खाताधारकों से आईएमपीएस के जरिए होने वाले लेनदेन से संबंधित राशि आईएमपीएस चैनल के माध्यम से यूको बैंक के 41,000 खाताधारकों के खाते में पहुंच गई।
 
प्रवक्ता ने कहा कि आरोप लगाया गया है कि इस जटिल नेटवर्क में 8,53,049 लेनदेन शामिल हैं और यह लेनदेन गलती से यूको बैंक के खाताधारकों के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया, जबकि मूल बैंकों ने लेनदेन को विफल के रूप में दर्ज किया था।
 
उन्होंने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया है कि कई खाताधारकों ने इस स्थिति का फायदा उठाया और अनुचित लाभ उठाते हुए विभिन्न बैंकिंग माध्यमों से यूको बैंक से अवैध रूप से धन निकाल लिया। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों पर ED ने कसा शिकंजा, हरियाणा और राजस्थान में 13 स्थानों पर की छापेमारी