• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. G. Kishan Reddy said that the central government is ready for a CBI investigation on the barrage issue
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (19:56 IST)

Hyderabad : केंद्रीय मंत्री रेड्डी बोले- बैराज मुद्दे पर केंद्र सरकार CBI जांच को तैयार

Hyderabad : केंद्रीय मंत्री रेड्डी बोले- बैराज मुद्दे पर केंद्र सरकार CBI जांच को तैयार - G. Kishan Reddy said that the central government is ready for a CBI investigation on the barrage issue
G. Kishan Reddy's statement on barrage issue : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत बने मेडीगड्डा बैराज को हुई क्षति के मुद्दे पर पत्र लिखें तो केंद्र केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने को तैयार है।
 
बैराज स्थल का दौरा करने के बाद रेड्डी ने पूरी घटना की जांच कराने की मांग की और कहा कि तेलंगाना के लोगों को इससे संबंधित तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है। राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि मेडीगड्डा बैराज क्षतिग्रस्त हो गया है और जब तक इसकी मरम्मत नहीं की जाती, इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।रेड्डी की यह टिप्पणी एनडीएसए की रिपोर्ट के बाद आई है।
 
जब रेड्डी से पूछा गया था कि क्या केंद्र किसी जांच का आदेश देगी, तो उन्होंने कहा, वह (बीआरएस सरकार) दूसरों पर दोषारोपण करने की कोशिश कर रही है। राज्य सरकार तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है। वह अपनी गलती छिपाना चाहती है। वह तेलंगाना की जनता को अंधेरे में रखना चाहती है। उन्होंने कहा, अगर मुख्यमंत्री, केंद्र को पत्र लिखते हैं, तो 15 मिनट में सीबीआई जांच का आदेश जारी हो जाएगा।
 
व्यापक जांच की मांग करते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इसी नाम से जाने जाते हैं) और उनके परिवार ने योजना के डिजाइन, क्रियान्वयन और ठेकेदारों का चुनाव करने में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा, यह (परियोजना) दयनीय हालत में है और पूरी परियोजना का भविष्य अनिश्चित हो गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दुष्कर्म मामले में 15 साल की सजा