मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Captain Geetika Kaul becomes the first medical officer to be deployed at Siachen
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (23:24 IST)

सियाचिन पर तैनात होने वाली पहली चिकित्सा अधिकारी बनीं कैप्टन गीतिका कौल

सियाचिन पर तैनात होने वाली पहली चिकित्सा अधिकारी बनीं कैप्टन गीतिका कौल - Captain Geetika Kaul becomes the first medical officer to be deployed at Siachen
लेह/जम्मू। कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पर तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं। 'फायर एंड फ्यूरी' कोर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्हें यह उपलब्धि प्रतिष्ठित सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद मिली है जिसमें अत्यधिक ऊंचाई पर रहने के अनुकूल बनना, खुद को बचाने की तकनीक और विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।
 
भारतीय सेना की 'फायर एंड फ्यूरी' कोर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। 'फायर एंड फ्यूरी' कोर ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन बैटल स्कूल में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं। उत्तरी हिमालय में स्थित सियाचिन अपने सामरिक महत्व, प्रतिकूल जलवायु और दुर्गम इलाके के कारण चुनौतियों से भरा क्षेत्र है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
5 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तानी युवती शादी करने पहुंची भारत