1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Instructions to conduct safety audit of school buildings and bridges in Uttarakhand
Last Modified: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (17:10 IST)

उत्तराखंड में स्कूल भवनों और पुलों की सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश

puskar singh dhami
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश के सभी स्कूल भवनों एवं शौचालयों का सुरक्षा ऑडिट करने, जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बैठाने तथा सभी पुलों की सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा पुलों की आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निमाण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा के मानको में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि त्रियुगीनारायण और राज्य के अन्य स्थल जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जा रहे हैं, उनका धरातल पर क्रियान्वयन तेजी से करने के साथ ही प्रदेश में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी को बधाई : मुख्‍यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा- मोदी जी को भारत के दूसरे सर्वाधिक दीर्घकालीन सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
गुरुजी यह जंग भी जीतेंगे : हेमंत सोरेन