• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand sets new records in the field of pilgrimage Dhami said
Last Modified: बुधवार, 23 जुलाई 2025 (16:07 IST)

तीर्थाटन के क्षेत्र में उत्तराखंड के नए कीर्तिमान : धामी

Uttarakhand News
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार के समर्पित प्रयासों और समुचित प्रबंधन के फलस्वरूप उत्तराखंड तीर्थाटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड 4 करोड़ 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगाजल उठाया, वहीं चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा में अब तक 40 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रभावी प्रबंधन ने कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर स्तर पर बेहतर इंतज़ाम किए गए। जिसके फलस्वरूप 3.5 करोड़ से अधिक शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने पथ पर बढ़े हैं।
 
एमओयू पर हस्ताक्षर : मुख्‍यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह निर्माण हेतु सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इन मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रात्रि विश्राम एवं उनके ठहरने की समस्या का समाधान हो सकेगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान बने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री सोरेन ने बधाई दी