गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indrani Mukherjee claims, Sheena Bora is alive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (19:48 IST)

जिंदा है शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी का दावा- गुवाहाटी एयरपोर्ट पर दिखाई दी, CCTV से होगा खुलासा

जिंदा है शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी का दावा- गुवाहाटी एयरपोर्ट पर दिखाई दी, CCTV से होगा खुलासा - Indrani Mukherjee claims, Sheena Bora is alive
मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की एक याचिका पर एक विशेष अदालत ने असम में गुवाहाटी हवाईअड्डे को 5 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने और जमा करने का गुरुवार को निर्देश दिया। इंद्राणी ने दावा किया था कि दो वकीलों ने शीना बोरा के जैसी दिखने वाली एक महिला को विमान में चढ़ते हुए देखा था।

इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पूर्व में दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था। इसके साथ ही मुखर्जी ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का निर्देश दिए जाने का भी अदालत से अनुरोध किया।
Indrani Mukherjee

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसपी नाइक-निंबालकर ने गुवाहाटी हवाईअड्डे के निदेशक को पांच जनवरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और वीडियो और तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया। अदालत ने कहा कि हवाईअड्डे के अधिकारियों को मामले की अगली सुनवाई तक आदेश का पालन करना चाहिए।

सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने बोरा (24) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी। उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था। राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव : शिवराज सिंह चौहान