शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. police found tunisha sharma note written for sheezan khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (17:48 IST)

शीजान खान के मेकअप रूम से मिला तुनिशा शर्मा का लेटर, लिखी यह बात

Tunisha Sharma Suicide Case
टीवी तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 'अली बाबा : दास्तान ए काबुल' के सेट पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस शीजान खान से लगातार पूछताछ कर रही है। तुनिशा ने शीजान संग ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद यह बड़ा कदम उठाया है। 
 
तुनिशा के परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को शीजान खान ने आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। वहीं अब पुलिस के हाथ तुनिशा का एक नोट लग गया है। तुनिशा शर्मा के सुसाइड स्पॉट से उनका का एक लेटर और आईफोन बरामद किया गया है।

 
दावा किया जा रहा है कि यह लेटर तुनिशा ने सुसाइड करनेसे कुछ समय पहले लिखा था। इस नोट में उन्होंने शीजान के लिए अपने दिल की बात लिखी है। इस लेटर को पढ़ने के बाद लग रहा है कि तुनिशा ब्रेकअप के बाद खुद को नोर्मल रखने की पूरी कोशिश कर रही थीं।
 
तुनिशा ने अपने लेटर में लिखा, 'He is Blessed to have me as a co-actor' (वह मुझे को-एक्टर के रूप में पाकर धन्य हैं)। इसके साथ ही इस लेटर में हार्ट शेप भी बना गया है जिसमें शीजान और तुनिशा का नाम लिखा हुआ है। 
 
घटना स्थल से पुलिस को तुनिशा का आईफोन भी मिला है। फोन के बैक साइड पर काफी स्क्रैच है। पुलिस मोबाइल का डाटा ‍रीस्टोर करने की कोशिा कर रही है, ताकि उससे कुछ सबुत जुटाए जा सके।
 
गौरतलब है कि पुलिस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने से पहले तुनिशा ने शीजान खान संग मेकअप रूम में ही लंच किया था। इसके 15 मिनट बाद ही उन्होंने उसी मेकअप रूम में फांसी लगा ली। 
Edited By : Ankit Piplodiya