बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 Hindus killed in Jammu on Sunday night after seeing Aadhaar card, 1 child killed in IED blast
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (12:11 IST)

जम्मू में रविवार रात आधार कार्ड देखकर 4 हिन्दुओं की हत्या, सुबह वहीं IED ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत

जम्मू में रविवार रात आधार कार्ड देखकर 4 हिन्दुओं की हत्या, सुबह वहीं IED ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत - 4 Hindus killed in Jammu on Sunday night after seeing Aadhaar card, 1 child killed in IED blast
जम्मू। आतंकवादियों ने रविवार देर रात जम्मू संभाग के राजौरी जिले के डांगरी गांव में आधार कार्ड जांच कर 4 हिन्दुओं की हत्या कर दी गई, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर है। 10 अन्य को घायल हो गए। इतना ही नहीं इसी स्थान पर आतंकवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में सोमवार सोमवार सुबह हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई। 4 अन्य जख्मी हो गए, इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। 
 
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी जिले के डांगरी गांव में आईईडी विस्फोट में एक बच्चे की मौत हुई और 4 अन्य घायल हैं। एक बच्चे की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। डांगरी क्षेत्र में 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना है। टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
आईईडी ब्लास्ट उस जगह पर हुआ, जहां बीती रात आतंकियों ने 4 हिंदुओं की हत्या को अंजाम दिया था। आशंका है कि आतंकियों ने घटना को अंजाम देने के बाद विस्फोट वाली जगह पर आईईडी लगाई होगी।
 
एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में रविवार रात हुई फायरिंग की घटना के बाद आज पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में 5 लोग घायल हुए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि एक और संदिग्ध आईईडी मिली है। 
 
शव रखकर प्रदर्शन : इस बीच सोमवार सुबह आतंकी हमले के खिलाफ लोग डांगरी के मुख्य चौक पर शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवार के उचित मुआवजे की मांग की है। कुछ प्रदर्शनकारी राजोरी जिला उपायुक्त और एसएसपी के तबादले की मांग भी कर रहे हैं।
 
मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा : दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने एलजी मनोज सिन्हा के हवाले से कहा कि हमले में मारे गए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
 
सिन्हा ने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं राजौरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
ये भी पढ़ें
चुनावी साल में मध्यप्रदेश में बदलेगा सरकार का चेहरा, दिग्गजों की होगी छुट्टी तो नए चेहरों को मिलेगी एंट्री !