मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hybrid terrorist was killed by the bullets of his comrades in Kashmir
Last Modified: रविवार, 20 नवंबर 2022 (18:04 IST)

कश्मीर में साथियों की गोली से ही मारा गया हाइब्रिड आतंकी, UP के 2 श्रमिकों की हत्या में था शामिल

कश्मीर में साथियों की गोली से ही मारा गया हाइब्रिड आतंकी, UP के 2 श्रमिकों की हत्या में था शामिल - Hybrid terrorist was killed by the bullets of his comrades in Kashmir
जम्मू। कश्मीर में यूपी के 2 श्रमिकों की हत्या में शामिल हाइब्रिड आतंकी साथियों की गोली से ही मारा गया है। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले के बीजबिहाड़ा में रविवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान मारा गया लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे गत 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 2 श्रमिकों पर हुए हमले में शामिल था।

शनिवार देर रात को उसे पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा था। इस बीच श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया।

हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने टि्वटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए हाइब्रिड आतंकी सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के 2 मजदूरों पर हमला किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिनकी बाद में मौत हो गई थी।

इस बीच सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल और श्रीनगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में अचानक तलाशी अभियान छेड़कर एक जगह से तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन एके राइफल, दो पिस्टल, 9 मैगजीन और 200 राउंड बरामद हुए हैं।

पुलिस ने फिलहाल इन तीनों को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द ही पुलिस की ओर से अन्य जानकारी साझा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
'हम सब एक हैं...'शिवपाल ने अखिलेश को दिया आशीर्वाद, बहू डिंपल के लिए कही यह बात