गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Infiltration attempt on LoC foiled, one terrorist killed
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (18:23 IST)

एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, एक आतंकी ढेर, बाकी की तलाश

एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, एक आतंकी ढेर, बाकी की तलाश - Infiltration attempt on LoC foiled, one terrorist killed
जम्मू। पाक सेना ने बर्फ गिरने के कारण एलओसी पर बंद हुए पारंपारिक घुसपैठ के रास्तों की टोह लेने एलओसी पर राजौरी के कलाल इलाके में आतंकियों के जिस ग्रुप को आज तड़के इस ओर धकेलने का प्रयास किया, उनमें से एक को मार गिराकर भारतीय सेना ने उनकी कोशिश नाकाम बना दी।

सेना अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह कलाल सेक्टर में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में था। एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने जब सीमा पर हलचल देखी तो वे सतर्क हो गए।

आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो सेना के जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। घुसपैठ की फिराक में आतंकी पाकिस्तान सीमा की ओर भागने लगे। इसी दौरान अचानक एक बम धमाका हुआ और एक आतंकी वहां पर ही ढेर हो गया जबकि अन्य आतंकी एलओसी पर सुरक्षित बचे रहने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए। बर्फबारी के बाद एलओसी पर यह पहला घुसपैठ का प्रयास है।
ये भी पढ़ें
kawasaki ninja 650 नया अवतार हुआ लॉन्च, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स