शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kailash Mansarovar and PoK will one day belong to India, says RSS leader Indresh Kumar
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2022 (14:14 IST)

कैलाश मानसरोवर और पीओके एक दिन भारत के होंगे, RSS के इंद्रेश कुमार ने कहा

कैलाश मानसरोवर और पीओके एक दिन भारत के होंगे, RSS के इंद्रेश कुमार ने कहा - Kailash Mansarovar and PoK will one day belong to India, says RSS leader Indresh Kumar
नई दिल्ली। भारत में लगातार उठ रही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की मांग के बीच अब आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता इंद्रेश कुमार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कहा है कि कैलाश मानसरोवर और पीओके एक दिन भारत का हिस्सा होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में जो भी एक्शन लेना होगा, वह सरकार लेगी। 
 
इंद्रेश कुमार ने जम्मू में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर को भारत में मिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक दिन पीओके भी भारत का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि दवा से ज्यादा दुआ का असर होता है। ऐसे में हम सभी प्रार्थना करें कि कैलाश मानसरोवर, शारदा पीठ, ननकाना साहब भारत का हिस्सा बनें। हालांकि जो भी एक्शन लेना होगा, वह सरकार को लेना है।
चीन पर निशाना साधते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीन अपनी विस्तारवादी नीति के कारण दुनिया को काफी नुकसान पहुंचा चुका है। 
 
राजनाथ की सभा में उठा था पीओके का मुद्दा : उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पीओके के मुद्दा काफी उछाला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुरा में राजनाथ सिंह की रैली में भी लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा था कि 'पीओके चाहिए', इस बार राजनाथ ने हंसते हुए कहा था- धैर्य रखिए। 
ये भी पढ़ें
Dev Deepawali: काशी विश्वनाथ धाम में देवताओं के स्वागत में चंद्रमा को भी चुनौती देते जलेंगे 12 लाख दीप