गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. kawasaki ninja 650 launch price and features
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (18:28 IST)

kawasaki ninja 650 नया अवतार हुआ लॉन्च, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स

kawasaki ninja 650 नया अवतार हुआ लॉन्च, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स - kawasaki ninja 650 launch price and features
kawasaki ninja 650 launch price and features: Kawasaki Ninja 650: कावासाकी (kawasaki) ने भारत में 2023 निंजा 650 लॉन्च कर दी है। बाइक की कीमत 7.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। नया मॉडल 17,000 वर्तमान मॉडल से रुपए अधिक महंगा है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। 2023 कावासाकी निंजा 650 में अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
2023 कावासाकी निंजा 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक, रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग सहित कई फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद किया जा सकता है। वैसे ABS को बंद नहीं किया जा सकता है। एबीएस लगातार ऑन रहेगा और काम करता रहेगा।
नई कावासाकी निन्जा 650 में 649cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 67 bhp और 64 Nm आउटपुट दे सकता है। इंजन को स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। यह मिड साइज स्पोर्ट टूरर 210 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया विभीषण