XPulse 200T का 2022 वर्जन होने वाला है लॉन्च, धमाकेदार हो सकते हैं फीचर्स
Hero MotoCorp अपनी XPulse 200T बाइक का 2022 वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस अपकमिंग बाइक का टीजर जारी किया है। बाइक बेहतर स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगी। जानिए क्या हो सकते हैं फीचर्स-
-
लुक और परफॉर्मेंस इसके आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद मानी जा रही है
-
माना जा रहा है कि यह ऑफ रोडिंग भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी
-
Bajaj Pulsar NS200 से इसका मुकाबला होगा
-
2022 XPulse 200T में बॉडी-कलर्ड फ्लाई स्क्रीन, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, नया बेली पैन, ट्यूब-टाइप पिलियन ग्रैब रेल मिलने की उम्मीद है
-
बाइक ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय वील्स के साथ आएगी।
-
सिंगल-पीस सीट, गेटर्स के साथ फ्रंट फोर्क और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट मिलेगा। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता
-
इसका वजन लगभग 154 किलोग्राम हो सकता है