नवरात्रि शुरू होने से ठीक पहले महंगी हुई Hero की बाइक्स, जानें कितनी बढ़ी कीमतें
नवरात्रि शुरू होने से पहले वर्ल्ड की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 1000 तक की बढ़ोतरी कर दी है। हीरो ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वाहनों के मूल्य में संशोधन लागत खर्च बढ़ने के कारण आवश्यक है और नई कीमतें आज से ही तत्काल प्रभावी हो गई हैं।
कंपनी ने अपनी लाइनअप में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमत आज से यानी 22 सितंबर से लागू हो गई हैं।
इसी साल कंपनी ने अप्रैल और उससे पहले जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा किया था। दोनों ही बार कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 2000-2000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।
बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई महंगाई के कारण वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई है। इस कारण से मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाया गया है।