मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lava Blaze Pro launched in India at Rs 10,499 Features, availability and more
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (19:17 IST)

5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल रियर कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल रियर कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स - Lava Blaze Pro launched in India at Rs 10,499  Features, availability and more
Lava Blaze Pro launched : Lava Blaze Pro को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। कीमत की बात करें तो Lava Blaze Pro के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट 10,499 रुपए में मिलेगा। हालांकि स्मार्टफोन की सेल कब शुरू होगी, कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
 
Lava Blaze Pro एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड IPS डिस्प्ले है जो कि HD+ 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करती है।   यह ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 SoC पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ में 3GB वर्चुअल RAM भी है। स्मार्टफोन में  5,000mAh की बैटरी दी गई है।
 
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 SoC पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं।  कलर ऑप्शन के लिए यह Glass Blue, Glass Green Gold, Glass Green और Glass Orange में मिलेगा।
कैसा है कैमरा : इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, ओटीजी, 3.5mm ऑडियो जैक और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने बताया मोदी सरकार को किसान विरोधी, कहा- हर घंटे 1 किसान कर रहा है आत्महत्या