मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. POCO M5 launched with 50MP triple camera, 5000mAh battery
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (18:58 IST)

Poco का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए क्या है कीमत

Poco का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए क्या है कीमत - POCO M5 launched with 50MP triple camera, 5000mAh battery
POCO M5 launched : Poco ने अपने धमाकेदार स्मार्टफोन M5 को भारत में लांच कर दिया है। फीचर्स की बाद करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है।   6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,499 रुपए चुकाने होंगे।
 
मिलेंगे तीन रंग : स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन आइसी ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन में कंपनी 1080x2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz तक के वैलिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 240Hz का है। 
 
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोडेक्शन : डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। पोको M सीरीज का यह नया फोन 6जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली बिग बिलियन डे सेल में इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 1500 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/A-जीपीएस, IR ब्लास्टर, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन स्मार्टफोन में दिए गए हैं।
ट्रिपल रियर कैमरा : टर्बो रैम फीचर वाले स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
ये भी पढ़ें
Flipkart ने पसारे पैर! अब इस सेक्टर में ले ली एंट्री, जानिए आपको क्या होगा फायदा