Yamaha RX 100 फिर मचाने आ रही है धमाल, जानिए क्या होंगी खूबियां
yamaha rx 100 relaunch : युवाओं के दिलों पर राज करने वाली Yamaha RX 100 एक बार नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। RX 100 को 1985 में पहली बार लॉन्च किया गया था। 11 सालों के सफर में यह बाइक लाखों युवाओं की पसंद बनी। बाइक की दीवानगी को इस तरह से समझा जा सकता है कि आज भी यह बाइक सड़कों पर नजर आ जाती है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे फिर उतारने की तैयारी कर रही है।
ऑटो वेबसाइट्स की मानें तो Yamaha जल्द भारत में अपनी लीजेंडरी RX 100 को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके फीचर्स, लुक और इंजन को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। माना यह जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसे पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक इंजन में भी पेश कर सकती है।
Yamaha RX 100 को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया जाना ही कंपनी के लिए एक शानदार ऑप्शन माना जा रहा है। अगर बाइक को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी तो इसे BS7 नॉर्म्स के साथ लॉन्च करना होगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इसके लुक में भी बदलाव किया जा सकता है।
कंपनी ने 1996 में इस बाइक को इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि यह प्रदूषण की शर्तों को पूरा नहीं कर रही थी। कई जनरेशंस भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्शन भी बाद में कई वजहों से बंद कर दिया गया।