गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. TVS Motor rolls out 2022 TVS Apache RTR 160 and RTR 180
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (20:05 IST)

TVS मोटर ने Apache RTR 160 और RTR 180 का Upgraded Version को किया लांच

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे का 2022 एडिशन बाजार में लांच किया है। 
 
इन मॉडल को कई सुविधाओं के साथ ‘अपग्रेड’ किया गया है। दिल्ली में 160 सीसी इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपए है जबकि 180 सीसी इंजन वाली बाइक का दाम 1.30 लाख रुपये होगा।
टीवीएस मोटर के कारोबार प्रमुख विमल सम्बली ने कहा कि 160 सीसी की बाइक का वजह दो किलोग्राम तथा 180 सीसी का एक किलोग्राम कम होगा।