2022 royal enfield hunter 350 भारत में हुई लांच, कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए, जानिए खूबियां
रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में सबसे कॉम्पैक्ट बाइक 2022 Royal Enfield Hunter 350 को भारत में लांच कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए है। इस बाइक को स्टाइलिश बनाने के साथ ही कई खूबियों से नवाजा गया है। बाइक में USB पोर्ट है।
इससे बाइक चलाते समय फोन भी चार्ज किया जा सकता है। भारत में ये 3 वैरिएंट्स में लांच की गई है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में पावर के लिए 349cc का J-सीरीज इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें 36.2 kmpl के माइलेज का दावा किया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS रोनिन , होंडा CB 350 और जावा 42और येज्दी रोडस्टर जैसी बाइक्स से होगा।
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
यह 17-इंच के टायरों पर चलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हंटर 350 को ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में RE का ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है।