रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. moto morini brings a wide range of motorcycles in india tourers to scramblers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (18:48 IST)

भारत में बाइक उतारने की तैयारी में इटैलियन ब्रांड Moto Morini, एक दो नहीं 4-4 बाइक्स करेगी लॉन्च

India
इटली की बाइक विनिर्माता कंपनी मोटो मोरिनी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में कई मॉडलों उतारने की योजना की घोषणा की। 
 
इन मॉडल्स में टूरर, एडवेंचर टूरर, रेट्रो स्ट्रीट और एक स्क्रैम्बलर बाइक शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने हैदराबाद की कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत आदिश्वर ऑटो देश में मोटो मोरिनी की प्रीमियम सीरीज की मोटरसाइकिलों का विनिर्माण एवं डिस्ट्रिब्यूशन करेगी।
 
आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया में प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा कि यूरोपीय बाजार में ब्रांड को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम भारत में भी उसी राह पर चलते हुए ब्रांड को मजबूत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
UP : खेत जोतने को लेकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई, ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला