गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh BJP in-charge Murlidhar Rao calls ministers accompanying Scindia 'Vibhishan'
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (18:30 IST)

मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया विभीषण

मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया विभीषण - Madhya Pradesh BJP in-charge Murlidhar Rao calls ministers accompanying Scindia 'Vibhishan'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए नेताओं और शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने विभीषण बताया है। गुना जिले के राघौगढ़ में मंच से भाषण देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को ‘विभीषण’ कहा है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने वीडियो के बहाने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में पार्टी संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच पर बैठे सिंधिया समर्थित मंत्रियों को विभीषण कह दिया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेस से सभी विभीषण अब भाजपा आ गए हैं, वहां कुछ नहीं बचा है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि “BJP महामंत्री मुरलीधर राव ने मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया,प्रद्युमनसिंह तोमर को उनकी मौजूदगी में कहा "विभीषण!" मैं तो कर्म से क्षत्रिय हूं,पर आप? "उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है!" "विभीषणों" आपके स्वाभिमान को शुभकामनाएं”।

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बयान को सुना नहीं है, लेकिन सब भगवान राम के भक्त हैं और भगवान राम के भक्त होने के नाते से ही उन्होंने कुछ कहा होगा, विभीषण भी भगवान राम के भक्त थे, सत्य के साथ थे, असत्य को पराजित करने लिए थे। आताताई प्रवृत्तियों को समाप्त करने का उनका संकल्प था तो वो तो और महान थे, इसलिए इस दिशा में शब्दों का क्या प्रयोग किया गया मुझे पता नहीं है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के पास तो कुछ है नहीं, कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं मध्यप्रदेश को बचाने के लिए जिन लोगों ने काम किया कांग्रेस ओंधेमुंह गिरी, ध्वस्त हो गई तो वो क्या नहीं बोलेगें, वो झूठ छल -कपट की राजनीति करते ही हैं।

ये भी पढ़ें
जमीन के तारे आसमान के तारों से भी ज्यादा चमकते हैं : प्रतिभा पाल