गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Son killed father in greed of insurance money
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:55 IST)

बीमा राशि के लालच में पुत्र ने करा दी पिता की हत्या, 4 गिरफ्तार

बीमा राशि के लालच में पुत्र ने करा दी पिता की हत्या, 4 गिरफ्तार - Son killed father in greed of insurance money
बड़वानी (मध्यप्रदेश)। जिले में एक युवक ने दुर्घटना बीमा राशि का दावा करने के लिए कथित तौर पर सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया है।
 
बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी अनिल पंवार 10 नवंबर को सेंधवा पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके 52 वर्षीय पिता छगन पंवार की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह हत्या का मामला है। सेंधवा पुलिस थाना के प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जिस वाहन ने छगन पंवार को टक्कर मारी थी, वह बार-बार इलाके में चक्कर लगा रहा था।
 
उन्होंने कहा कि छगन रोज सुबह टहलने जाता था और 10 नवंबर को आरोपी अनिल ने कथित तौर पर सुपारी लेने वाले हत्यारों करण शिंदे, गोलू बाबर एवं देवेन्द्र सक्सेना को फोन किया और उन्हें बताया कि उसके पिता सुबह की सैर के लिए निकले हैं। इसके बाद वाहन से टक्कर मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
 
यादव ने बताया कि जांच के बाद एक संदिग्ध करण शिंदे को पुणे से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि छगन पंवार के बेटे ने इस काम के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपए देने का वादा किया था। अधिकारी ने बताया कि सेंधवा स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले अनिल ने 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा राशि की लालच में आकर 2.5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाने की स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आंकड़ा उल्लंघन के लिए सरकार को भी जवाबदेह ठहराया जाएगा, सरकारी सूत्र ने कहा