गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sherringwood School annual function celebration
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 नवंबर 2022 (19:27 IST)

जमीन के तारे आसमान के तारों से भी ज्यादा चमकते हैं : प्रतिभा पाल

शेरिंगवुड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

जमीन के तारे आसमान के तारों से भी ज्यादा चमकते हैं : प्रतिभा पाल - Sherringwood School annual function celebration
इंदौर। शहर के डायस्पार्क परिसर स्थित शेरिंगवुड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंच पर विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में बच्चों को देखकर ऐसा लगा मानो पूरा भारत मंच पर उतर आया हो। डेढ़ साल से 6 साल तक के बच्चों ने मनमोहक लोकनृत्यों के साथ ही देवी अहिल्या पर केन्द्रित नाटक भी प्रस्तुत किया। 
कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि और इंदौर की निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि बच्चे तारों जैसे होते हैं और जमीन के ये तारे आसमान के तारों से भी ज्यादा चमकते हैं। उन्होंने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि वे प्लांटेशन में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
शहर के अभय प्रशाल में आयेजित कार्यक्रम में पहली कक्षा और सीनियर केजी के बच्चों ने देवी अहिल्या पर केन्द्रित नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में अहिल्याबाई के बचपन से लेकर उनके रानी बनने और फिर लोकमाता बनने तक का सफर बहुत ही सुंदर तरीके दर्शाया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। 
कार्यक्रम में पंजाब, गुजरात, राजस्थान कश्मीर, बंगाल, गोवा समेत अन्य राज्यों के लोकगीतों पर बच्चों ने आकर्षक डांस भी पेश ‍‍किए। पंजाब के भांगड़ा और गिद्दा का कांबो भी बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके पैरेंट्‍स भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शेरिंगवुड स्कूल कैंपस 'गो ग्रीन' पर आधारित है। यहां कागज का कम से कम उपयोग किया जाता है।