• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (18:32 IST)

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition मचाएगा तहलका, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition मचाएगा तहलका, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स - Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition launched
Bajaj ने Pulsar 125 Carbon Fibre edition लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 89,254 (ex-showroom, Delhi) है। अगर इस एडिशन में बदलाव की बात करें तो इसमें हेडलैम्प काउल, फ्यूल टैंक, टेल सेक्शन, फ्रंट फेंडर और बेली पैन पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स मिलते हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लू और रेड में मिलेगी।
Pulsar 125 Carbon Fibre edition के इंजन में कोई बतलाव नहीं किया है। मॉडल के समान 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 11.64 बीएचपी @ 8,500 आरपीएम और 10.80 एनएम @ 6,500 आरपीएम का उत्पादन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
 
Pulsar 125 Carbon Fibre edition फ्रंट पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है, जबकि ब्रेक सेटअप में 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट ने जताया विश्वास, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को मिलेगा लाभ