मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. India gives a befitting reply to the forced firing on LoC in Poonch sector
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (07:05 IST)

पुंछ सेक्‍टर में LoC पर जबरदस्‍त गोलाबारी, भारत के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान को नुकसान

Indian Army
जम्‍मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए मंगलवार को एक बार फिर जिला पुंछ में एलओसी से सटे शाहपुर, किरनी और कस्बा इलाके में भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी जब मुंहतोड़ जवाब दिया तो पाकिस्तानी बंदूकें व मोर्टार थम गए। हालांकि अभी भी रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

दरअसल सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिक रोजाना भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं, जवाब में उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है परंतु फिर भी वे बाज नहीं आ रहे हैं।

उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर व पुंछ में गत सोमवार को चौकियां तबाह होने व 3 सैनिकों के जख्मी होने के बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिक भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए शाहपुर, किरनी और कस्बा में गोलाबारी कर रहे हैं। शुरुआत में तो उन्होंने गोलाबारी में तेजी दिखाई परंतु भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद अब यह सिलसिला धीमा हो गया है।

पाकिस्तानी सैनिक रोजाना गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करते हैं परंतु कामयाब नहीं हो पाते। सीमा पर चौकसी बरते भारतीय जवानों ने भी शुरुआत में भारी गोलाबारी की।

दोनों ओर से जारी गोलाबारी के कारण रिहायशी इलाकों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अब मोर्टार दागना बंद कर दिए हैं परंतु दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है। (फाइल फोटो)