मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hurriyat leader Syed Ali Shah Geelani passes away
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (00:25 IST)

हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन

Syed Shah Geelani
श्रीनगर। पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को यहां निधन हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। वे 92 साल के थे।

प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के सदस्य और हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष गिलानी पिछले दो दशक से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे। वे एक पूर्व विधायक थे।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर बातों सहमत नहीं रह सके लेकिन मैं दृढ़ता और विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह ताला उन्हें जन्नत दें और उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।