• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA raids against Jamaat e Islami
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:54 IST)

जमात-ए-इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी, नाराज हुईं महबूबा मुफ्ती

जमात-ए-इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी, नाराज हुईं महबूबा मुफ्ती - NIA raids against Jamaat e Islami
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में जमात ए इस्लामी के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा छापेमारी करवाकर केंद्र ने अपने ही पाले में गोल कर लिया है।

मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है। मुफ्ती ने ट्वीट किया, जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा अभिन्न अंग के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है। एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दमनकारी कदम अस्थाई रूप से चल सकते हैं लेकिन लम्बे समय में इनका उलटा असर होगा। उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच खाई हर दिन गहरी हो रही है। यह अपने पाले में गोल करने जैसा है।
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को जमात ए इस्लामी से जुड़े सदस्यों के विरुद्ध कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी आतंक के वित्त पोषण संबंधी मामले के सिलसिले में थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा में अमित शाह ने करवाया भतीजे अभिषेक पर हमला, ममता ने लगाया आरोप