• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Caste based census will benefit for the country-Nitish Kumar
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:46 IST)

जाति आधारित जनगणना से होगा देश का भला, फिर बोले नीतीश कुमार

जाति आधारित जनगणना से होगा देश का भला, फिर बोले नीतीश कुमार - Caste based census will benefit for the country-Nitish Kumar
मुख्‍य बिन्दु- 
  • नीतीश ने की जाति आधारित जनगणना की पैरवी
  • इस तरह की जनगणना से होगा देश का भला-नीतीश
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा खत, जवाब का इंतजार
पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर जाति आधारित जनगणना की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना देश के हित में होगा। 
 
मुख्‍यमंत्री कुमार ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है और हम जाति आधारित जनगणना कराना चाहते हैं। मीडिया से चर्चा में नीतीश ने कहा कि इसको लेकर हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है, लेकिन उसका हमें अभी तक जवाब नहीं मिला है। 
 
अपनी बात के पक्ष में तर्क देते हुए नीतीश ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से सभी जातियों को मदद मिलेगी। इससे उनकी सही संख्या का पता भी चल सकेगा। इसके साथ ही उनकी संख्‍या के आधार पर नीतियां भी बनाई जा सकेंगी। मुख्‍यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। 
ये भी पढ़ें
मथुरा में पकड़ी गई सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्टरी, 7 गिरफ्तार