मुख्य बिन्दु-
- नीतीश ने की जाति आधारित जनगणना की पैरवी
- इस तरह की जनगणना से होगा देश का भला-नीतीश
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा खत, जवाब का इंतजार
मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है और हम जाति आधारित जनगणना कराना चाहते हैं। मीडिया से चर्चा में नीतीश ने कहा कि इसको लेकर हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है, लेकिन उसका हमें अभी तक जवाब नहीं मिला है।
अपनी बात के पक्ष में तर्क देते हुए नीतीश ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से सभी जातियों को मदद मिलेगी। इससे उनकी सही संख्या का पता भी चल सकेगा। इसके साथ ही उनकी संख्या के आधार पर नीतियां भी बनाई जा सकेंगी। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं।