शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Darbhanga Blast Terrorist NIA
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जुलाई 2021 (20:50 IST)

दरभंगा ब्लास्ट : दो आतंकियों को NIA ने किया गिरफ्तार

दरभंगा ब्लास्ट : दो आतंकियों को NIA ने किया गिरफ्तार - Darbhanga Blast Terrorist NIA
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने शुक्रवार को कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के मामले में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के शामली जिले के कैराना निवासी मोहम्मद सलीम अहमद और कफील को उप्र की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पटना में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।
 
मामला असल में पिछले महीने बिहार के दरभंगा में तब दर्ज किया गया था जब दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म-1 पर एक पार्सल में विस्फोट हुआ। यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचा था। एनआईए ने मामला फिर से दर्ज किया और 30 जून को मोहम्मद नासिर खान तथा इमरान मलिक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
 
एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि सलीम और कफील मामले में प्रमुख षड्यंत्रकर्ता हैं। उन्होंने फरवरी में सलीम के घर बैठक की और चलती ट्रेन में आईईडी विस्फोट करने की योजना बनाई जिससे कि जान-माल का अधिक से अधिक नुकसान हो सके।
 
अधिकारी ने बताया कि सलीम पाकिस्तान आधारित लश्कर ए तैयबा के आतंकी इकबाल काना का करीब सहयोगी था और वह काना तथा गिरफ्तार सभी आरोपियों के बीच प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था। वह काना द्वारा भेजे गए धन को संबंधित लोगों तक पहुंचाने में भी शामिल था जिसका इस्तेमाल आतंकी कृत्य को अंजाम देने में किया गया। उन्होंने कहा कि मामले में समूचे षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में न्याय न मिलने से परेशान रेप पीड़िता ने थाने में खाया जहर, मौत