शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. High Court Judge finds dead rat in AC Coach of train, Gets Off
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (07:41 IST)

एसी कोच में मिला मरा हुआ चूहा, नाराज जज ट्रेन से उतरे

High Court Judge
भुवनेश्वर। मुंबई जाने वाली कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब रेल के एसी कोच में एक चूहा मर गया। मरे हुए चूहे की बदबू की वजह से ओडिशा उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ट्रेन से उतर गए।
 
न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ यहां से विशाखापट्टनम का सफर करने वाले थे लेकिन उन्होंने भुवनेश्वर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में खराब स्वच्छता हालातों के खिलाफ विरोध जताने के लिए बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी।
 
न्यायाधीश के साथ सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बदबू बर्दाश्त करने लायक नहीं थी जिस कारण वह बेरहामपुर में ट्रेन से उतर गए।
 
उन्होंने स्टेशन पर मौजूद रेलवे के रजिस्टर में एक शिकायत दर्ज कराई है। पूर्वी तटीय रेलवे ने एक बयान जारी कर घटना होने की बात स्वीकार की है और कहा है कि वह मामले को गंभीरता से देख रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
किसानों के लिए खुशखबर, दो लाख तक की नकद बिक्री पर नहीं लगेगा पैन