रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sachin Tendulkar, bike, helmet
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2017 (00:39 IST)

सचिन तेंदुलकर ने बाइक पर बैठने वाली महिलाओं को दी सलाह

सचिन तेंदुलकर ने बाइक पर बैठने वाली महिलाओं को दी सलाह - Sachin Tendulkar, bike, helmet
तिरुवनन्तपुरम। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज यहां मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी महिलाओं को हेलमेट पहनने की सलाह दी।
 
तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें वह युवा युगल से हेलमेट पहनने को अपनी आदत का हिस्सा बनाने के लिए कह रहे हैं।
 
तेंदुलकर ने अपनी कार रोककर इस महिला से कहा, ‘पीछे बैठकर भी हेलमेट पहनो। सिर्फ बाइक चलाने वाले को ही हेलमेट क्यों पहनना चाहिए? आपको भी हेलमेट पहनना चाहिए। आप भी घायल हो सकती हैं।’ 
 
अपनी ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘चालक या पीछे बैठने वाले, दोनों की जान कीमती है। कृपया हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शुमार करो। मेरी राय में सुरक्षा के लिये हेलमेट पहनो।’ (भाषा)