शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Indian cricket team
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (23:04 IST)

सचिन बोले, कोहली की आक्रामकता बनी भारत का मजबूत पक्ष

सचिन बोले, कोहली की आक्रामकता बनी भारत का मजबूत पक्ष - Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Indian cricket team
मुंबई। महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विराट कोहली में आक्रामकता की झलक उनके भारत के लिए पदार्पण करने के दौरान देखी थी और उनकी यह खूबी अब पूरी टीम में है।
 
अपनी आक्रामकता के लिए पहचाने जाने वाले कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 200वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 31वां शतक जड़ा, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
 
तेंदुलकर ने कहा, टीम में आने के बाद से उसके (कोहली के) रवैए में बदलाव नहीं आया है। मैंने उनके अंदर यह चिंगारी देखी थी जो कई लोगों को पसंद नहीं थी और कई लोग थे जो इसके लिए उसकी आलोचना करते थे। 
 
उन्होंने कहा, और आज यह भारतीय टीम का मजबूत पक्ष बन गया है। उसमें काफी बदलाव नहीं आया, लेकिन उसके आसपास के लोग बदल गए। उसका रवैया सिर्फ उसके प्रदर्शन के कारण बदला और एक खिलाड़ी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे खुद को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिले। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टीम में शानदार संतुलन है, कई स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, काफी तेज गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं। कल भुवनेश्वर (कुमार) ने जो किया वह हमने देखा, उसके और हार्दिक पंड्या जैसे लोग विदेशी दौरों पर टीम के संतुलन को बदलेंगे। 
 
तेंदुलकर और एक अन्य महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज शाम रॉयल ओपेरा हाउस में पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब ‘डेमोक्रेसी इलेवन- दे ग्रेट इंडियन स्टोरी’ के विमोचन के दौरान हर्ष भोगले के साथ चर्चा कर रहे थे।
 
गावसकर ने इस दौरान मंसूर अली खान पटौदी से जुड़े किस्सों को याद किया और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और अजित वाडेकर की उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए तारीफ की। इस मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान वाडेकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, माधव आप्टे, नारी कांट्रैक्टर, विनोद कांबली और प्रवीण आमरे भी मौजूद थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वीरेन्द्र सहवाग के नाम कोटला मैदान का गेट