गूगल के पास भी नहीं है इस सवाल का जवाब...
हेलमेट को लेकर दो पहिया वाहन चालकों का पुलिस से अकसर विवाद होता रहता है। पुलिस अकसर लोगों से आग्रह करती है कि सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। वहीं दूसरी ओर कई दोपहिया वाहन चालक इससे बचने का हरसंभव प्रयास करते हैं।
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सवालों के जवाब तो गूगल के पास भी नहीं है। ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीन शॉट भी लगाया गया है जिसमें सवाल किया गया है कि हेलमेट क्यों नहीं पहनना चाहिए, जवाब में कहा गया है कि कोई जवाब नहीं मिला।
बहरहाल हेलमेट पहनने के फायदे बहुत है और सभी को इसे जरूर पहनना चाहिए। इससे आपका सिर भी सुरक्षित रहता है और आप पुलिस की चालानी कार्रवाई से भी बच जाते हैं।