पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कीम में बड़ा घोटाला, ऑडिट में खुलासा
चंडीगढ़। पंजाब के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम की एक विशेष लेखा परीक्षा के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित घोटाले का पता चला है।
उन्होंने कहा कि विभाग के दो अधिकारियों को घोटालेबाजों से संबंध और कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
एक बयान में धरमसोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 16 जून को वर्ष 2011-12 से वर्ष 2016-17 तक की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के संदर्भ में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों का विशेष ऑडिट करने का आदेश दिया था।
उक्त आदेश का पालन करते हुए वित्त विभाग शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड और खातों की जांच कर रहा है और यह विशेष लेखा परीक्षा 31 दिसम्बर तक प्रत्येक लिहाज से पूरी हो जाएगी। (भाषा)