शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. The Wire, Jai Shah, Court, Notice
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (00:09 IST)

वायर की याचिका पर अमित शाह के बेटे को नोटिस

The Wire
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को आज एक नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह नोटिस ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘द वायर’ द्वारा दायर एक याचिका पर जारी किया गया है। 
 
याचिका में निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसके तहत पोर्टल पर इस संबंध में कोई भी खबर देने पर रोक लगाई गयी है। न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।
 
वेबसाइट की ओर से जिरह करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने तर्क दिया कि जय शाह से संबंधित किसी भी लेख के प्रकाशन से वेबसाइट को रोकने वाला निचली अदालत का आदेश, संविधान में दिए गए वाक्य और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है। 
 
याचिका में कहा कि गया कि इसके पाठकों को जानने का अधिकार है और यह भी दावा किया कि लेख में जय शाह की कंपनी के बारे में मानहानिकारक कुछ भी नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अक्षरधाम मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होकर मोदी ने साधे कई समीकरण